Mahakumbh 2025 : महाकुंभ के बीच Harsha Richhariya को लेकर संतों में हो गया बड़ा विवाद
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
16 Jan 2025 09:21 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहर्षा ऋचारिया के शाही स्नान पर शांकराचार्य के विरोध को अखाड़ा के संतो ने आड़े हांथो ले लिया है। आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी जी महाराज ने कहा हर्षा ऋचारिया को शाही स्नान में ले जाना कैलाशानन्द गिरि जी का साधुवाद योग्य कदम है। हर्षा को शाही स्नान में ले जान अच्छा कदम है। अगर कोई सनातन से जुड़ना चाहता है तो उसका स्वागत होना चाहिए। आवाहन अखाड़ा के श्री महंत भारद्वाज गिरी ने कहा कि अपने आचार्य के रथ पर कोई बैठकर जा रहा है तो इसमें कुछ गलत नहीं। भगवा कपड़े पहनने पर जरूर विचार करना चाहिए। निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी ने कहा की स्नान का अधिकार सभी को है. इसका किसी भी तरह से विरोध करना सनातन से द्रोह करना है।