Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आज से महाकुंभ का आगाज, पहले दिन संगम तट से देखिए खास तस्वीरें | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर महाकुंभ 2025 'शाही स्नान' के साथ शुरू हो रहा है. इस दौरान यहां देश विदेश से आए पर्यटकों ने संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाई. यह महाकुंभ अब अगले 45 दिनों तक यानी 26 फरवरी तक चलेगा.महाकुंभ एक ऐतिहासिक धार्मिक मेला है, जो हर 12 वर्ष में आयोजित होता है और विश्वभर के श्रद्धालु यहां आकर अपनी आस्था और विश्वास के अनुसार पवित्र स्नान करते हैं. इस बार महाकुंभ का आयोजन 12 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा. संगम तट पर भक्तगण गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति की कामना करते हैं. इसके साथ ही यहां आयोजित धार्मिक अनुष्ठान, संतों की उपदेश विधियां और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित करते हैं. महाकुंभ का यह आयोजन भारतीय संस्कृति, परंपरा और आध्यात्मिकता का प्रतीक है, जो विश्वभर में लाखों लोगों को आकर्षित करता है.