MahaKumbh 2025: चित्रा त्रिपाठी के किस सवाल पर भड़क गए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद | ABP News
यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दावा किया है कि जिस जमीन पर महाकुंभ हो रहा है, उसकी 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है. इस बयान के बाद खूब हंगामा हुआ और आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए. इस पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अगर वक्फ बोर्ड साबित कर देता है कि ये संपत्ति उसकी है तो हम उन्हें जमीन वापस दिला देंगे | उन्होंने स्पष्ट किया कि सनातन धर्म न केवल भारत की सांस्कृतिक धरोहर है, बल्कि यह समूचे विश्व के लिए जीवन के सही मार्ग का प्रतीक है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने यह भी कहा कि ऐसे सवाल धर्म को लेकर भ्रांति फैलाने के उद्देश्य से पूछे जाते हैं, जो समाज को बांटने की कोशिश करते हैं। उनका मानना था कि सनातन धर्म के बारे में कोई भी विवाद नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह एक शाश्वत और व्यापक सत्य है। स्वामी जी ने जोर देकर कहा कि हमें इस तरह के मुद्दों पर ध्यान देने के बजाय समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देना चाहिए।