Mahakumbh 2025: 'संतों के सभी संकल्प पीएम मोदी ने पूरे किए' - PM Modi की नीतियों पर बालकानंद गिरि
Mahakumbh 2025: 'संतों के सभी संकल्प पीएम मोदी ने पूरे किए' - PM Modi की नीतियों पर बालकानंद गिरि ....भारत की सांस्कृतिक चेतना, उत्सवधर्मिता, सर्वग्राह्यता और सामाजिक भाव का एक अध्याय कुंभ स्नान है. कुंभ की महत्ता अतीत से लेकर आज भी सनातन धर्म की जड़ों को मजबूत बनाता है और हिंदू संस्कृति की एकसूत्रता का मार्ग प्रशस्त करता है. संस्कृति की संपूर्णता, संप्रभुता और सार्वभौमिकता के लिए आज भी कुंभ वरदान के समान है....एतिहासिक प्रमाण के अनुसार कुंभ मेले का इतिहास 850 साल पुराना बताया जाता है. हालांकि कुछ दस्तावेजों में इसकी शुरुआत 525 बीसी बताई जाती है. विद्वानों द्वारा गुप्त काल में कुंभ सुव्यवस्थित होने की बात कही गई है. वहीं सम्राट शिलादित्य हर्षवर्धन 617-647 के समय कुछ प्रमाणिक तथ्य प्राप्त होते हैं. बाद में श्रीमद आघ जगतगुरु शंकराचार्य और उनके शिष्य सुरेश्वराचार्य ने दसनामी संन्यासी अखाड़ों के लिए संगम तट पर स्नान की व्यवस्था की.