Mahakumbh 2025: प्रयागराज दौरे पर पीएम मोदी.. महाकुंभ के विकास कार्यों का लिया निरिक्षण | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा किया, जहां उन्होंने 2025 के महाकुंभ मेला के लिए तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की प्रमुख विकास परियोजनाओं की शुरुआत की, जो संगम तट और शहर के बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से हैं। पीएम मोदी ने संगम का निरीक्षण भी किया और वहां की स्वच्छता, सुरक्षा तथा यातायात व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से बातचीत की। इन परियोजनाओं का मकसद कुंभ मेला के दौरान आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं और अनुभव प्रदान करना है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान महाकुंभ की ऐतिहासिक महत्वता और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया। उनके दौरे से स्थानीय प्रशासन और नागरिकों को उम्मीद है कि विकास कार्य तेजी से पूरे होंगे।