Mahakumbh 2025: आज प्रयागराज दौरे पर पीएम मोदी, कुंभ कलश की स्थापना करेंगे पीएम मोदी | Breaking
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में लगने जा रहे महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीर्थराज प्रयाग पहुंचने वाले हैं। महाकुंभ, जो हर 12 साल में एक बार होता है, भारतीय संस्कृति और धार्मिकता का अहम हिस्सा है। इस बार प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए विशाल स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं, सफाई, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे और इस आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों पर प्रशासन से जानकारी लेंगे। इसके साथ ही वह धार्मिक गुरुओं से भी मुलाकात कर उनके सुझाव लेंगे। यह आयोजन करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा और देशभर से लोग इसमें शामिल होंगे।