Mahakumbh 2025:सनातनी संदेश महाकुंभ की तैयारी और विशेष
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
25 Dec 2024 05:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाकुंभ 2025 की तैयारी जोर-शोर से शुरू हो चुकी है, जिसमें सनातनी संदेश को प्रमुख रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। यह महाकुंभ, जो हर 12 साल में इलाहाबाद (प्रयागराज) में आयोजित होता है, विश्वभर से श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगा। इस बार के महाकुंभ में विशेष रूप से सनातन धर्म के मूल्यों और संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा। श्रद्धालु यहां धार्मिक अनुष्ठान, गंगा स्नान, ध्यान और पूजा अर्चना में भाग लेंगे। साथ ही, विशेष रूप से संन्यासियों और साधु-संतों की उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए उनकी संतुलित उपासना और शिक्षा पर जोर दिया जाएगा। इस महाकुंभ के आयोजन में भारतीय संस्कृति और आस्थाओं का आदान-प्रदान होगा, जो दुनियाभर के लोगों को एकजुट करने का कार्य करेगा।