MahaKumbh 2025: सनातन संवाद में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सनातन को लेकर दिया खास मैसेज | ABP NEWS
यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दावा किया है कि जिस जमीन पर महाकुंभ हो रहा है, उसकी 55 बीघा जमीन वक्फ बोर्ड की है. इस बयान के बाद खूब हंगामा हुआ और आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए. इस पर ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि अगर वक्फ बोर्ड साबित कर देता है कि ये संपत्ति उसकी है तो हम उन्हें जमीन वापस दिला देंगे | स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने सनातन धर्म के महत्व और उसकी भूमिका पर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया। उनका कहना था कि सनातन धर्म न केवल भारत, बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लिए एक अमूल्य धरोहर है। यह धर्म जीवन के हर पहलू को शांति, संतुलन और समझ के साथ जोड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म का मूल उद्देश्य मानवता की सेवा और सच्चाई की ओर अग्रसर होने का है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने इस अवसर पर यह संदेश भी दिया कि हमें अपने धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखना चाहिए और भविष्य पीढ़ी को इनकी शिक्षा देना चाहिए ताकि यह परंपराएं जीवित रहें। उनका मानना है कि महाकुंभ जैसे आयोजन मानवता को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।