MAHAKUMBH 2025: एयरोस्पेस इंजीनियर से ज्ञानी संत तक की अद्भुत यात्रा-अभय सिंह बाबा | ABP NEWS
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस महाकुंभ का हर एक पल श्रद्धा, विश्वास और भक्ति से ओतप्रोत होता है। श्रद्धालु और साधु संत महाकुंभ के विभिन्न स्नान और पूजा कर्मों में भाग लेकर अपने जीवन को धर्म और आस्था से जोड़ते हैं, और यह आयोजन सनातन धर्म के प्रति अडिग आस्था और भक्ति का प्रदर्शन है. इस पर्व का सबसे बड़ा आकर्षण नागा बाबाओं और अन्य संतों की शोभा यात्रा होती है, जो शास्त्रों और शस्त्रों की परंपराओं का पालन करते हुए इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनते हैं. इन संतों के जीवन और उनके ध्यान के तरीकों में गहरे धार्मिक और आध्यात्मिक तत्व हैं. कुछ साधु ऐसे भी हैं जिनकी अनोखी जीवन यात्रा और शिक्षा ने उन्हें इस महाकुंभ में एक विशेष स्थान दिलवाया है, जैसे अभय सिंह बाबा, जो एक एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के छात्र से आध्यात्मिक मार्ग पर चले आए और आज एक ज्ञानी संत के रूप में प्रसिद्ध हैं.