Mahakumbh 2025: महाकुंभ के विशेष कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण का अनोखा संदेश | ABP News
प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहा है महाकुंभ, कई मायनों में बेहद खास होने जा रहा है. एक और दिव्य महाकुंब की भव्य तैयारियां और साधु संतोष, श्रद्धालुओं का रेला तो कई की... वहां बनाएगा, लेकिन दूसरी तरफ संगम नगरी में नारी सशक्तिकरण की अनूछी मिसाल भी पेश होगी, कैसे होगा यह सब, देखिए महाकुंभ से स्पेशल ग्राउंड रिपोर्ट, क्योंकि इसमें नारी सशक्तिकरण का संदेश है, यहां आरती की पूरी रस में महिलाएं यानी कन्याएं अदा करती हैं, एक साथ सात पात्रों से आरती की जाती है, जय त्रिवेणी जय प्रयागराज समिति की जो आरती जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित की जाती है, उसे महिलाएं ही संपन्न कराती हैं, चाहे काशी हो या हरिद्वार, हर जगह गंगा आरती एक साथ सात बटूक ब्राह्मण करते हैं, लेकिन प्रयागराज में जय त्रिवेणी, जय प्रयागराज संस्था ने नई परंपरा की शुरुआत की है, और आपको बता दें कि यहां पर महिलाओं द्वारा आरती की शुरुआत इसी साल जून महीने से की गई है, अभी फिलहाल हफ्ते में एक दिन या खास मौकों पर महिलाओं द्वारा आरती कराई जाती है लेकिन क्योंकि महाकुंभ का मौका है, इसलिए 1 जनवरी से रोजाना यह कन्याएं आरती करेंगे, महाकुंभ में कन्याओं द्वारा हर दिन विशेष गंगा आरती की तैयारी सात महीने पहले ही शुरू कर दी गई थी, इसके तहत कन्याओं का एक पैनल तैयार किया गया, ट्रेनिंग दी गई और अब यह पूरे विधि विधान से भव्य आरती करती है,...