Mahakumbh 2025: दिग्गजों को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे Yogi तो Akhilesh ने कह दी ये बात | ABP
बात महाकुंभ की...तीर्थराज प्रयाग की पावन धरा पर आस्था का सबसे बड़ा मेला...महाकुंभ शुरू होने में बस दो हफ्ते बाकी हैं...दिव्य महाकुंभ को बेहद भव्य बनाने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं त्रिवेणी संगम के तट पर सनातन के अलौकिक समागम का साक्षी बनने के लिए यूपी के सीएम योगी ने कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया... योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उनसे महाकुंभ में पधारने का आग्रह किया सीएम योगी आदित्यनाथ ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की...और उन्हें अगले महीने शुरू होने वाले महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित किया योगी आदित्यनाथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन से भी मिले...भव्य-दिव्य महाकुंभ का साक्षी बनने के लिए तीर्थराज प्रयाग की पावन धरा पर पधारने का निमंत्रण दिया योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना से भी मुलाकात की और उन्हें भी महाकुंभ में आने के लिए न्योता दिया...