MahaKumbh 2025: महाकुंभ में योगी ने बसों को दिखाई हरी झंडी | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
10 Jan 2025 03:05 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योगी ने यूपी पेवेलियन से विशेष बसों को चलाने की शुरुआत की, जो श्रद्धालुओं को महाकुंभ क्षेत्र तक पहुँचाने के लिए भेजी गईं। इस पहल का उद्देश्य कुम्भ मेला आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को सुविधा और सुरक्षा प्रदान करना है। योगी ने कहा कि यह बस सेवा श्रद्धालुओं को कुंभ के विभिन्न स्थानों तक पहुँचाने में मदद करेगी, जिससे उनकी यात्रा सहज और आरामदायक हो सके। इसके अलावा, सीएम योगी ने मेला प्रशासन को सुरक्षा और परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि महाकुंभ में आने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो। इस कदम को महाकुंभ के सफल आयोजन के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।