Mahakumbh Stampede: Social Media Infuencer Tanya Mittal ने किया खुलासा, झूंसी में भी हुई थी भगदड़ | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMaha Kumbh Stampede: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में दो जगह भगदड़ का दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने खुलासा किया है. तान्या मित्तल का दावा है कि सेक्टर 21 में झूंसी इलाके में भी हुई भगदड़ थी . उन्होंने कहा कि मैंने सैकड़ों लोगों की जान बचाई. मेरे सामने कई लोगों की जान गई. तान्या ने दावा किया कि मैंने कई अधिकारियों को फोन मिलाया लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया. तान्या मित्तल ने कहा कि घटना वाले दिन मैं त्रिवेणी में एक आश्रम में थी सुबह 5 बजे त्रिवेणी से अरैल की तरफ गई. लोगों की चीख पुकार सुनाई दे रही थी. त्रिवेणी में भगदड़ से लोग घबराए हुए थे. झूंसी में सेक्टर 21 में कुछ विदेशी फंसे थे. मैं एक ऊंचाई वाली जगह पर खड़ी थी. वहां पर पीछे एक आश्रम भी था. 'कई लोग हमारे सामने मर रहे ...' उन्होंने दावा किया कि लोग चिल्ला रहे थे हमें आश्रम में ले लो. मेरे साथ टीम के संदीप और कोमल थे. मैंने दोनों से लोगों को बचाने को कहा बच्चे पैरों में गिर रहे थे हम उन्हें उठा रहे थे संदीप ने हल्दीराम के स्टोर में चलने को कहा. हम हल्दीराम के स्टोर में घुस गए. हल्दीराम का स्टोर चलाने वाले बच्चे घबराए हुए थे. तान्या ने दावा किया कि कई लोग हमारे सामने मर रहे थे. संदीप ने कई शव उठाए लोगों का दम घुट रहा था. कोमल ने कई लोगों को CPR दिया और मैं लोगों को पानी पिला रही थी.