Mahakumbh Stampede Update : महाकुंभ हादसे पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, जांच के लिए बनाई कमेटी | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
30 Jan 2025 09:28 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रयागराज महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई. डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुल 60 लोग घायल हुए इसमें 30 की मौत हो गई. 30 में से 25 मृतकों की पहचान हुई है. मृतकों को यूपी के अलावे असम और गुजरात के भी लोग शामिल हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि महाकुम्भ मेला क्षेत्र हो या प्रयागराज से बाहर जाने के मार्ग पर ट्रैफिक रुकना नहीं चाहिए. एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री योगी ने ये भी कहा कि प्रयागराज के सभी स्टेशनों पर भीड़ इकट्ठा न हो, अधिकाधिक मेला स्पेशल ट्रेन और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाई जाएं.