Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में कितनी बार हुई भगदड़ पुलिस क्यों नहीं कर रही खुलासा? | Prayagraj
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV | महाकुंभ में भगदड़ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है... मेले में मौनी अमावस्या से ठीक पहले... 1 नहीं बल्कि 3 जगह भगदड़ हुई...तीनों जगह की तस्वीरें abp न्यूज़ के पास मौजूद हैं। महाकुंभ में हादसे की जांच तेज हो गई है.. आज दोपहर में न्यायिक आयोग की टीम प्रयागराज पहुंची... ये आयोग महाकुंभ हादसे की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपेगा। महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर लोगों एक के बाद एक नया खुलासा हो रहा है... जो दूसरी भगद़ड़ मची उसकी एक बड़ी गवाही सामने आई है... महाकुंभ में हादसों को लेकर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं । कल हमने दो भगदड़ की खबर दिखाई थी..लेकिन आज हमारी टीम को पता चला है कि मौनी अमावस्या के स्नान के दिन दो नहीं तीन भगदड़ मची थी । लेकिन प्रशासन के पन्नों में सिर्फ एक भगदड़ का जिक्र है । न्यायिक आयोग की टीम जांच में जुट गई है । हम भी लगातार कारणों के तह में जाने की कोशिश कर रहे हैं । घटनास्थल से मिले सबूतों की कड़ियों को जोड़कर हमने ये रिसर्च रिपोर्ट तैयार की है । जानने की कोशिश की है कि क्या हादसे को रोका जा सकता था.. और अगर हां तो फिर कुंभ का कसूरवार कौन है ? आज ये खुलासा हुआ है कि मौनी अमावस्या के स्नान के दिन पांटून पुल पर भी भगदड़ मची थी । इसे हमने भगदड़ नंबर तीन का नाम दिया है । क्योंकि दो भगद़ड़ की कहानी पहले ही सामने आ चुकी है । उस दिन पांटून पुल पर क्या हुआ.. अब वो रिपोर्ट देखिये । जो सिस्टम की तैयारियों की पोल खोलने के लिए काफी है ...