MAHAKUMBH2025: महाकुंभ सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन आस्था का संगम तैयारी विराट-विहंगम | ABP NEWS
महाकुंभ पर हमारी इस खास पेशकश में आप सभी का स्वागत है...प्रयागराज में सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ का काउंटडाउन शुरू हो गया है....13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है...उससे पहले महाकुंभ में अलग-अलग अखाड़ों की पेशवाई निकाली जा रही है...आज कुंभ की धरती पर आनंद अखाड़े की ऐतिहासिक पेशवाई निकाली गई...इस पेशवाई को ऐतिहासिक इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, इस बार आनंद अखाड़े की पेशवाई में साधु-संतों के अलावा देश के 29 प्रांतों के बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए...इस पेशवाई का मूल मंत्र सामाजिक संगठन और सेवा भाव था....ये पेशवाई आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि के नेतृत्व में निकाली गई...और इसके संयोजक रहे यूपी के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी...जो स्वामी बालकानंद के साथ उनके रथ पर सवार थे....आचार्य बालकानंद पेशवाई में शामिल संतों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे तो मंत्री नंदगोपाल नंदी वैश्य समाज का नेतृत्व कर रहे थे...महाकुम्भ में ये पहली बार हुआ है जब एक रथ पर सियासतदान और संत साथ नज़र आए...