Maharashtra : कांग्रेस के 87 उम्मीदवार, NCP (शरद) के 67... शिवसेना (UBT) के 83 उम्मीदवारों की घोषणा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
27 Oct 2024 09:50 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी में सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन गठबंधन में शामिल सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे की शिवसेना, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी ने अपनी रणनीति के तहत चुनावी मैदान में अपने सिपहसलारों को उतार दिया है। इन दलों ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है, जिससे यह संकेत मिलता है कि वे चुनावी मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि सीटों का वितरण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन पार्टियों के बीच तालमेल बनाने की कोशिशें जारी हैं। महाविकास अघाड़ी का यह कदम चुनावी रणनीति को मजबूती देने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।