Maharashtra Assembly Election 2024: Uddhav Thackeray का वार देवेंद्र फडणवीस करेंगे पलटवार ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
31 Jul 2024 08:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. उद्धव ठाकरे गुट ने आगामी चुनाव की तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई. इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर तीखा हमला किया. मुंबई में आयोजित इस बैठक में उन्होंने बीजेपी को "चोर कंपनी" कहकर संबोधित किया. महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट और बीजेपी के बीच सियासी जंग बढ़ती जा रही है. शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब महाराष्ट्र में या तो देवेंद्र फडणवीस रहेंगे या तो हम रहेंगे. ठाकरे ने अपने नेताओं से भी कहा कि अगर वे उस खेमे में जाना चाहते हैं तो अभी चले जाएं. ठाकरे ने भाजपा पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाए.