Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र कैबिनेट में संभावित मंत्रियों के नाम आए सामने
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रविवार (15 दिसंबर) को नागपुर में कैबिनेट का विस्तार करेंगे. सूत्रों ने बताया कि नागपुर में बीजेपी के 21, शिवसेना के 12 और एनसीपी के 10 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. पहले ये कार्यक्रम मुंबई होने की संभावना थी. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी में गठबंधन में बातचीत का दौर जारी है. शुक्रवार (13 दिसंबर) को महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने उप-मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इस दौरान शिवसेना के बड़े नेता मौजूद रहे. माना जा रहा है कि बावनकुले और शिंदे के बीच मंत्रालयों के बंटवारे और मंत्रियों की संख्या पर बात हुई. सूत्रों ने बताया कि बावनकुले ने शिंदे से कहा कि सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी गठबंधन सहयोगी शिवसेना और एनसीपी को पर्याप्त प्रतिनिधित्व के साथ-साथ महत्वपूर्ण विभाग भी दे रही है. दिल्ली दौरे पर नहीं आए एकनाथ शिंदे