Maharashtra Cabinet Expansion: ढाई-ढाई साल के मंत्रिमंडल के फॉर्मूले की Shaina NC ने बताई सच्चाई
Maharashtra Cabinet Expansion News: महाराष्ट्र में कैबिनेट का आज विस्तार होना है. माना जा रहा है कि शाम 4 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे. इस बीच बीजेपी और एनसीपी के नवनिर्वाचित विधायकों को नेतृत्व की ओर से फोन गए हैं. ऐसे में उनके मंत्री बनने पर मुहर लगती दिख रही है. महायुति सरकार में बीजेपी की ओर से नारायण राणे के बेटे नितेश राणे, शिवेंद्रराजे भोसले, चंद्रकांत पाटील, पंकज भोयर, मंगलप्रभात लोढा, गिरीश महाजन, जयकुमार रावल, पंकजा मुंडे, राधाकृष्ण विखे पाटील, गणेश नाईक और मेघना बोर्डीकर को फोन किया गया है. एकनाथ शिंदे की टीम के पांच पुराने मंत्रियों को भी फोन गया है. इनमें उदय सामंत, शंभुराजे देसाई, गुलाबराव पाटील, दादा भुसे, संजय राठोड का नाम शामिल है. अजित पवार की एनसीपी में पूर्व मंत्री अदिति तटकरे, बाबासाहेब पाटील, दत्तमामा भरणे, हसन मुश्रीफ, नरहरी झिरवाल को फोन गया है.महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य मंत्रिमंडल विस्तार से पहले नागपुर पहुंचे. उन्होंने कहा, "नागपुर शहर मेरा परिवार है और मेरा परिवार मेरा स्वागत कर रहा है."