Maharashtra Cabinet Expansion : फडणवीस की कैबिनेट में NDA की ओर से ये लोग होंगे शामिल
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMaharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में महायुति की देवेंद्र फडणवीस सरकार का विस्तार जल्द होने वाला है. इसी के साथ गठबंधन की तीनों प्रमुख पार्टियों में विभागों का बंटवारा होना भी तय है. इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर यह आई है कि पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को आवास मंत्रालय दिया जा सकता है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के हवाले से यह जानकारी मिली है कि महाराष्ट्र में बीजेपी मंत्रिमंडल विस्तार में शिवसेना को आवास मंत्रालय सौंप सकती है. रविवार (15 दिसंबर) को नागपुर में मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है. वहीं, सूत्रों की मानें तो गृह मंत्रालय बीजेपी अपने पास रखने के मूड में है. पिछली बार भी गृह मंत्रालय देवेंद्र फडणवीस के पास था. कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं नए चेहरे सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के दोनों सहयोगी दलों को वही विभाग मिल सकते हैं जो उनके पास पिछली महायुति सरकार में थे. हालांकि शिवसेना को एक अतिरिक्त मंत्रालय दिया जा सकता है. सूत्रों ने यह भी बताया कि बीजेपी मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे शामिल कर सकती है.