Maharashtra Election 2024 : महायुति में सीटों का फॉर्मूला तय, आज होगा एलान ! Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
28 Oct 2024 12:28 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में महायुति द्वारा अब तक 235 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है, जिससे चुनावी माहौल गर्मा गया है। माना जा रहा है कि बाकी सीटों का फॉर्मूला भी तय हो गया है, लेकिन बागियों के डर के चलते राजनीतिक दल पत्ते खोलने में हिचकिचा रहे हैं। एनडीए के नेता आज सीट शेयरिंग के फाइनल फॉर्मूले का एलान कर सकते हैं, जो आगामी चुनावों की रणनीति के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। इस प्रक्रिया में सभी दलों की नजरें एक-दूसरे पर टिकी हैं, और संभावित उम्मीदवारों के नामों की घोषणा से राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं। महाविकास अघाड़ी और अन्य विपक्षी दलों ने भी इस स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया देने की तैयारी कर रखी है। आगामी चुनावों में यह समीकरण निर्णायक साबित हो सकते हैं।