Maharashtra Election 2024 : सीएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' नारे को लेकर महायुति में चल रही कोई रणनीति?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
15 Nov 2024 01:45 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि महाराष्ट्र में इस नारे के लिए कोई जगह नहीं है। अजित पवार ने इसे महाराष्ट्र के माहौल के खिलाफ बताया था। इस पर फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि यह बयान सियासी शिगूफे के अलावा कुछ नहीं है और महाराष्ट्र की जनता को ऐसे बयानों से बहकाया नहीं जा सकता। फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता समझदार है और चुनावी माहौल में इस तरह के बयानों से स्थिति बदलने वाली नहीं है। राजनीतिक बयानबाजी को लेकर दोनों नेताओं के बीच तकरार बढ़ती जा रही है।