Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में कांग्रेस के घोषणा पत्र से पहले खरगे का धमाकेदार भाषण
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBJP Manifesto for Maharashtra Assembly Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का चुनावी घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में बीजेपी ने राज्य के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण वादे किए हैं, जिसमें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, और किसानों की भलाई पर खास जोर दिया गया है। इसके अलावा, पार्टी ने बुनियादी ढांचे के सुधार, महिला सुरक्षा, और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने का वादा भी किया। इस घोषणापत्र के बाद, अब कुछ ही देर बाद कांग्रेस भी अपना चुनावी घोषणापत्र जारी करने वाली है, जिसमें वह बीजेपी के वादों का मुकाबला करने के लिए अपनी योजनाओं को पेश करेगी। दोनों दलों के घोषणापत्रों में प्रदेश के भविष्य के लिए वादों की बारीकियां होंगी।