Maharashtra Election 2024: महायुति पर महाराष्ट्र कांग्रेस का 'विज्ञापन वार', सियासत हुई तेज | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
18 Nov 2024 10:20 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में अंतिम दौर के चुनाव प्रचार के बीच सियासी हमले तेज हो गए हैं। मुंबई में एक रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के "बंटेंगे तो कटेंगे" नारे पर जोरदार प्रतिक्रिया दी। उद्धव ने कहा, "जो हमला करेगा, उसे हम काटेंगे," और इस नारे के खिलाफ कड़ा विरोध जताया। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह सांप्रदायिक माहौल बना कर राजनीति कर रही है। उद्धव ने यह भी कहा कि इस तरह के भड़काऊ नारे महाराष्ट्र की एकता और विविधता के खिलाफ हैं। उनका कहना था कि महाराष्ट्र का इतिहास सद्भाव और एकता का रहा है, और ऐसे नारे केवल नफरत फैलाने का काम करते हैं। इस बयान ने चुनावी माहौल को और गरम कर दिया है, जहां दोनों पक्षों के बीच सियासी तीव्रता बढ़ गई है।