Maharashtra Election 2024: 'मेरे पिता लोगों के लिए लड़ाई...', NCP (अजित) में शामिल होने पर बोले Jishan Siddique |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर. NCP (अजित) में शामिल हुए जीशान सिद्दीकी. कांग्रेस ने निष्कासित किए गए थे जीशान सिद्दीकी . बांद्रा पूर्व से विधायक हैं जीशान सिद्दीकी. जीशान के साथ 4 और नेता भी अजित गुट में शामिल...एनसीपी के साथ काम करना कोई नई बात नहीं है...इसके पहले के चुनाव में हमने एनसीपी के साथ काम किया था और अब एनसीपी में रहकर काम करेंगे तो मेरे लिए कोई नई बात नहीं है...रही बात कांग्रेस की तो वह शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे पक्ष के दबाव में आकर अपनी सेटिंग सीट के विधायक की टिकट किसी और को दे रहा है...मेरे पिताजी ने जो लड़ाई अधूरी छोड़ी थी मैं उसे पूरा करूंगा मैंने मुंबई पुलिस को हर वह जानकारी दी है जो हमें लगता है जैसा कि मैं पहले भी X पर पोस्ट कर कहा था कि लोगों के घर के लिए लोगों के लिए मेरे पिता ने अपनी जान गवाई तो हमारा परिवार ऐसा परिवार है जो हर किसी के लिए काम करता है और कुछ ऐसे लोग हैं जो पैसों के लिए किसी का घर बर्बाद कर देते हैं मुझे उम्मीद है कि मेरे परिवार को न्याय मिलेगा। जीशान सिद्दीकी ने आगे कहा कि हम दोनों निशाने पर थे पर मेरे पिताजी ने मेरी जाते जाते भी रक्षा कर गए।