Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी किंगमेकर? चुनाव से पहले सबसे बड़ा दावा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
09 Nov 2024 02:52 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद पूर्व से एआईएमआईएम के प्रत्याशी इम्तियाज जलील ने दावा किया है कि भले ही वह लोकसभा चुनाव में हार गए थे, लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में उनकी जीत पक्की है। जलील का कहना है कि लोकसभा चुनाव में उनके सामने एक मजबूत लहर थी, जबकि विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग है। उन्होंने बताया कि अब उन्हें लोगों का ज्यादा समर्थन मिल रहा है और उनका पक्ष मजबूत है। एबीपी संवाददाता गणेश ठाकुर से बातचीत में इम्तियाज जलील ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के विकास कार्यों और समुदाय के बीच उनकी लोकप्रियता ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि इस बार वे चुनाव जीतेंगे। जलील ने यह भी जोर दिया कि वे जनता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे।