Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
04 Nov 2024 11:40 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आज नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन है, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है। बागियों के मैदान में होने से महायूति और महाविकास अघाड़ी दोनों ही परेशान हैं, और नामांकन वापसी पर उनकी नजरें टिकी हैं। महायूति गठबंधन में कम से कम 36 बागी उम्मीदवार शामिल हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 19 बागी बीजेपी के हैं। इसके अलावा, शिवसेना के शिंदे गुट से 16 और अजित पवार की एनसीपी से एक बागी प्रत्याशी हैं। यह स्थिति दोनों गठबंधनों के लिए चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि बागी प्रत्याशी मतदाताओं को प्रभावित कर सकते हैं। अब सभी की नजरें इस पर हैं कि कौन से उम्मीदवार नामांकन वापस लेते हैं और कौन चुनावी मैदान में बने रहते हैं।