Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच बवाव, आपस में भिड़े समर्थक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का बयान.विकसित महाराष्ट्र के लिए लोग वोट करें- सीएम शिंदे. महाराष्ट्र के विकास के लिए मतदान करें- सीएम शिंदे. महायुति की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी- सीएम शिंदे. लोगों ने हमारे ढाई साल का कार्यकाल देखा है- सीएम. 2019 में जनता ने महायूति को बहुमत दिया था. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले और झारखंड में दूसरे चरण के लिए आज (20 नवंबर 2024) वोटिंग है. इसके अलावा कई राज्यों में उपचुनाव के लिए भी मतदान होना है. इनमें झारखंड की 38 विधानसभा सीटें शामिल है. इसके अलावा महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होंगे.इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक इन सीटों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले चलेंगे. इनके परिणाम 23 नवंबर को सामने आएंगे.