Maharashtra Election 2024: आचार संहिता का उल्लंघन, नेताओं की विवादित बयानों पर कार्रवाई कब?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 'मैं महाराष्ट्र सीएम पद की रेस में नहीं हूं.' शिंदे ने कहा कि महायुति में सीएम पद को लेकर रेस नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी रेस इस बात के लिए है कि महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत के साथ सरकार नें लाना है. महाराष्ट्र का विकास करना, लोगों के जीवन में सुधार और जीवन में बदलाव लाना है.उन्होंने 'सीएम कौन बनेगा' के सवाल पर कहा कि वो पता चलेगा. मैं महाराष्ट्र का भला चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मुझे क्या मिलेगा, इससे महाराष्ट्र की जनता को क्या मिलेगा, हमारी जनता को क्या मिलेगा, मैं ये चाहता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि ये भी तय है कि सीएम महायुति का ही होगा.इससे पहले भी सीएम पद के सवाल पर शिंदे ने कहा था कि हमारा मुख्य उद्देश्य महायुति सरकार को सत्ता में लाना है. हमारा ध्यान विकास प्रक्रिया को गति देने पर भी है. जब महाराष्ट्र विरोधी और विकास विरोधी महा विकास अघाड़ी ने ढाई साल तक राज्य पर शासन किया, तो राज्य एक दशक पीछे चला गया था. अगर एमवीए फिर से सत्ता में आती है, तो राज्य और लोगों को भारी नुकसान होगा.