Maharashtra Election: Bhupesh Baghel ने महाराष्ट्र सरकार पर कसा तंज, चुनाव आयोग पर भी साधा निशाना
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
16 Oct 2024 03:01 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही सियासी तापमान तेजी से बढ़ गया है। हर राजनीतिक दल अपनी जीत का आत्मविश्वास जता रहा है, जबकि विरोधी की हार का दावा कर रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महायुति सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सरकार की नीतियों और कामकाज पर सवाल उठाते हुए कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है। बघेल ने महायुति को भ्रष्टाचार और विफलता का प्रतीक बताते हुए कांग्रेस की सरकार को विकल्प के रूप में पेश किया। सभी दल अपनी-अपनी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं, जिससे चुनावी माहौल और भी रोचक हो गया है। महाराष्ट्र की राजनीति में इस बार मुकाबला काफी तगड़ा होने की उम्मीद है।