Maharashtra Election Breaking : 5 करोड़ की बरामदगी पर महाराष्ट्र में राजनीति गर्म | Sanjay Raut
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
22 Oct 2024 01:24 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुणे में गाड़ी से 5 करोड़ रुपये की बरामदगी के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। शिवसेना उद्धव गुट के प्रवक्ता संजय राउत ने गंभीर आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधायकों को चुनाव जीतने के लिए 50-50 करोड़ रुपये भेज रहे हैं। राउत ने यह भी दावा किया कि 15 करोड़ रुपये की पहली किश्त पहले ही भेजी जा चुकी है। इस आरोप ने सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच तकरार को और बढ़ा दिया है। राउत ने कहा कि यह राजनीतिक भ्रष्टाचार का एक बड़ा उदाहरण है, जो चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने चुनाव आयोग से मामले की जांच की मांग की है, ताकि निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित किया जा सके।