Maharashtra Election: 'गठबंधन में दिक्कतें आती है, हम सुलझा लेंगें..'- नाना पटोले | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMaharashtra Assembly Election 2024: 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 15 अक्टूबर से महाराष्ट्र में आदर्श आचार संहिता लागू है. इस दौरान पुणे ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को पांच करोड़ रुपये जब्त किए हैं. खेड़-शिवपुर प्लाजा के पास एक कार से कैश जब्त की गई है. इसको लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे नेतृत्व वाली शिवसेना के एक विधायक की कार से कैश जब्त की गई है. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम को मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा के पास पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया था, नाकाबंदी के दौरान सतारा की ओर जा रही एक इनोवा कार को रोका गया. जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें सवार चार लोगों के पास से 5 करोड़ रुपये जब्त किए गए. सूचना मिलने के बाद इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी वहां पहुंचे. इसके बाद पैसों की गिनती की गई. पुणे ग्रामीण पुलिस के अधिकारी के अनुसार नकदी कहां से ली गई थी और कहां इसे पहुंचाया जा रहा था. इसकी जांच की जा रही है. इसके साथ ही कार में सवार लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.