Maharashtra Election : महाराष्ट्र में चुनाव के बाद सीएम कौन..दोनों गठबंधन क्यों है मौन | MVA vs NDA
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
30 Oct 2024 07:12 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMaharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. सभी दलों के प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. महायुति और महाविकास अघाड़ी में से किसे सत्ता की चाबी मिलेगी, इस पर तो चर्चा है ही, साथ ही उन बड़े नेताओं पर भी सबकी नजर है जो अपना राजनीतिक दबदबा बढ़ाने या राजनीतिक साख बचाने मैदान में हैं. एकनाथ शिंदे - एकनाथ शिंदे कोपरी-पंचपखड़ी से चुनाव लड़ रहे हैं. 2008 में यह सीट अस्तित्व में आई है और उसके बाद सभी चुनाव शिंदे ने जीता है. उनका मुकाबला यहां शिवसेना-यूबीटी के केदार दीघे से है.संजय सिरसाट - औरंगाबाद पश्चिम विधानसभा सीट के शिवसेना के प्रत्याशी संजय सिरसाट यहां के निवर्तमान विधायक हैं. उनके मुकाबला उद्धव गुट के राजू शिंदे से है.