Maharashtra Elections 2024: EC ने Goa के सीएम Pramod Sawant के बैग की ली तलाशी | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
14 Nov 2024 11:51 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV के अनुसार, महाराष्ट्र में चुनाव आयोग लगातार सक्रिय है और अपने निगरानी अभियान को तेज कर दिया है। हाल ही में, चुनाव आयोग की टीम ने प्रचार के लिए महाराष्ट्र आए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के बैग की तलाशी ली। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे थे। सतारा जिले के कराड एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने सावंत के सामान की तलाशी ली, जो चुनाव आचार संहिता के तहत उनकी यात्रा की निगरानी का हिस्सा था। इस कार्रवाई के बाद राजनीति में कई सवाल उठने लगे हैं। चुनाव आयोग की इस जांच को लेकर बयानबाजी भी तेज हो गई है, क्योंकि यह कदम चुनावी माहौल को लेकर सतर्कता बढ़ाने की दिशा में माना जा रहा है।