Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में आज दिग्गजों का धुआंधार प्रचार, शाह और नड्डा चुनावी दौरे पर
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
15 Nov 2024 10:38 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र कांग्रेस के नेता हुसैन दलवई के RSS को आतंकवादी संगठन बताने वाले बयान से सियासत गर्मा गई है। दलवई ने हाल ही में कहा था कि RSS एक आतंकवादी संगठन है, जिसका विरोध कई तरह के मुद्दों पर होता रहा है। इस बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि RSS को किसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि दलवई का बयान पूरी तरह से निराधार और देश की एकता को तोड़ने वाला है। वहीं, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट ने भी इस पर पलटवार किया और दलवई के बयान को असंवैधानिक करार दिया। यह विवाद अब महाराष्ट्र की राजनीतिक फिजा को और तंग कर रहा है, जहां सभी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी हैं।