Maharashtra Elections 2024: MVA में CM को लेकर अपने-अपने दावे, उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
31 Oct 2024 11:42 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर दौड़ तेज हो गई है, जहां हर दल अपना-अपना दावा पेश कर रहा है। ABP न्यूज के शिखर सम्मेलन में आदित्य ठाकरे ने एक बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने अपने पिता उद्धव ठाकरे को सबसे भरोसेमंद सीएम फेस बताया। उन्होंने यह भी कहा कि उद्धव की नेतृत्व क्षमता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं, शरद पवार के गुट के नेता जयंत पाटिल ने सुप्रिया सुले को मुख्यमंत्री बनाने की संभावना पर चर्चा की, यह कहते हुए कि वह भी इस पद के लिए सक्षम हैं। इस तरह के बयानों ने महाविकास अघाड़ी के भीतर राजनीतिक हलचल को और बढ़ा दिया है, और अगले चुनाव में मुख्यमंत्री पद की रेस को और दिलचस्प बना दिया है।