Maharashtra Elections 2024: 5 बार के डिप्टी सीएम Ajit Pawar एक बार फिर करेंगे फतह अपने नाम? ।
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने एबीपी न्यूज से बातचीत की है, इसमें उन्होंने कई मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी. उनसे जब पूछा गया कि 2019 में बीजेपी के साथ मिलकर आपको डिप्टी सीएम बनाया गया था तो उस समय शरद पवार, देवेंद्र फडणवीस के साथ गौतम अडाणी समेत कई लोग बैठक में मौजूद थे. इस पर अजित पवार ने जवाब देते हुए कहा कि बाकी लोग तो थे लेकिन गौतम अडानी शामिल नहीं थे..एनसीपी प्रमुख ने आगे कहा, ''आप अगर दिल्ली में काम करते हैं, दिल्ली में अलग-अलग जगह पर कोई अहम बैठक रहती है तो ये कभी गेस्ट हाउस में रहती है या कभी और दूसरी जगह होती है. एक बार गौतम अडानी के गेस्ट हाउस में बैठक हुई थी लेकिन वो कभी भी कोई भी बैठक में मौजूद नहीं रहे. बैठक में अमित भाई, प्रफुल्ल पटेल, मैं था, देवेंद्र फडणवीस जी थे, शरद पवार साहब थे. सभी मीटिंग में शरद पवार नहीं थे, लेकिन एक-दो मीटिंग में जरूर थे.'