Maharashtra Elections : सीट बंटवारे को लेकर MVA में मंथन जारी, शरद पवार से मिलेंगे बालासाहेब थोराट
महाविकास अघाड़ी में शामिल कांग्रेस और शिवसेना (यूटीबी) के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद जारी है। इस स्थिति को सुलझाने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने बालासाहेब थोराट को जिम्मेदारी सौंपी है। बालासाहेब थोड़ी देर बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करेंगे, जिससे इस मुद्दे पर बातचीत को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी। दोनों दलों के बीच बातचीत का मुख्य उद्देश्य सीटों का समुचित बंटवारा करना है, ताकि आगामी चुनाव में महाविकास अघाड़ी की स्थिति मजबूत बनी रहे। हालिया घटनाक्रम में दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी किए हैं, जिससे स्थिति और जटिल हो गई है। अब देखना यह है कि बालासाहेब थोराट और शरद पवार की मुलाकात से कोई समाधान निकलता है या नहीं।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

