Maharashtra : आसमानी आफत से राहत कब मिलेगी ? सैलाब के 'वायरस' का वीडियो विश्लेषण
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली सहित उत्तर भारत के कई शहरों में इन दिनों खूब गर्मी पड़ रही है.. लोग आसमान से बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं... लेकिन इसी सितंबर महीने में जब मानसून की विदाई का वक्त है तब देश के कई हिस्से पानी में डूबे हैं । आज हम भारत की बात के स्पेशल सेगमेंट में ऑल इंडिया फ्लड रिपोर्ट पेश करने जा रहे हैं । क्योंकि आज की ये रिपोर्ट उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक की परेशानी बताने वाली है । और सितंबर के इस महीने में हाल ये है कि देश में रहने के लिहाज से सबसे उम्दा शहरों में से एक पुणे शहर दो घंटे की बारिश में डूब जा रहा है । नागपुर में आज एक घंटे की बारिश ने सब कुछ पानी पानी कर दिया । और पानी बरस रहा है तो सावधान रहने की भी जरूरत है क्योंकि कई इलाकों की तस्वीरें वाकई में डराती हैं ।