अमरावती की घटना पर एक्शन में Maharashtra सरकार | Amravati Case Update | Devendra Fadnavis
अमरावती (Amravati) हत्याकांड पर महाराष्ट्र (maharashtra) के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि अमरावती (Amravati) की घटना गंभीर है, जिस बर्बरता के साथ उन्हें मारा गया है, ये बहुत ही क्रूरतापूर्ण व्यवहार है. आरोपियों को पकड़ा गया है. NIA इसकी जांच कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि इसमें कोई बाहरी कनेक्शन है क्या? ऐसा ध्यान में आ रहा है कि देश में तनाव हो, ऐसा कुछ विदेशी ताकतें भी प्रयास कर रही है. इसकी भी जांच होगी. शुरूआत में इसको एक डकैती का रूप दिया गया था, उसकी भी जांच की जाएगी. ये सब बातें हम जल्द सामने लाएंगे. बता दें कि, महाराष्ट्र के अमरावती जिले में 54 वर्षीय उमेश कोल्हे की 21 जून को हत्या कर दी गई थी. कहा जा रहा है कि बीजेपी की निलंबित नेता नूपुर शर्मा के समर्थन में मैसेज भेजने को लेकर ये हत्या की गई. राजस्थान के उदयपुर में भी नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने को लेकर कन्हैयालाल नामक व्यक्ति की हत्या की गई थी. देखिए abp news की इस खास वीडियो रिपोर्ट में.