Maharashtra: NCP Ajit गुट की लिस्ट जारी, 38 उम्मीदवारों के नाम का किया एलान | Breaking | Mahayuti
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
23 Oct 2024 02:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
महाविकास अघाड़ी आज औपचारिक तौर पर सीट बंटवारे का एलान करने जा रही है। इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया जाएगा कि कौन सी पार्टी किस सीट से चुनाव लड़ेगी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर बाद आयोजित की जा सकती है। दूसरी ओर, महाराष्ट्र में एनसीपी (अजित पवार गुट) ने 38 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस सूची में अजित पवार खुद बारामती से चुनाव लड़ेंगे, जबकि छगन भुजबल येवला सीट से उम्मीदवार हैं। धनंजय मुंडे परली से अजित गुट के उम्मीदवार होंगे, जबकि दिलीप वलसे पाटिल अम्बेगांव से चुनावी मैदान में उतरेंगे। कागल से हसन मुश्रीफ भी चुनाव लड़ेंगे। महाविकास अघाड़ी का यह कदम चुनावी रणनीति के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।