Maharashtra New CM : कुछ ही देर में महाराष्ट्र में BJP विधायक दल की बैठक, आज होगा सीएम का एलान !
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
04 Dec 2024 12:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, दोपहर बाद महायुति के नेता सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बैठक के बाद, राज्य में नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा। इसके अलावा, महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल गठन के फॉर्मूले पर भी चर्चा की गई है। बीजेपी से 17 मंत्री और शिंदे-आजीत गुट से 7-7 मंत्री शपथ ले सकते हैं। सूत्रों ने यह भी बताया कि मंत्रिमंडल गठन के बाद, परसों यानी 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। इस फैसले के बाद राज्य की राजनीति में स्थिरता आने की उम्मीद है। महाराष्ट्र में इस समय सियासी हलचल तेज हो गई है, और सभी की नजरें इस बैठक और शपथ ग्रहण पर हैं।