Maharashtra New CM News: Devendra Fadnavis बने सीएम, तो Ajit Pawar को नहीं है कोई एतराज? | Breaking
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
25 Nov 2024 10:08 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में नई सरकार की शपथ कोई ज़रूरी नहीं है कि 26 तारीख तक हो। नई सरकार 30 नवंबर तक भी बन सकती है। ...राज्यपाल के लिये 26 तारीख की ही कोई संवैधानिक बाध्यता नहीं है। सूत्रों के मुताबिक़ वो कानूनविदों से राय ले चुके हैं। ..पहले भी मिसालें रही हैं कि विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने के 11 दिन बाद भी सरकार का गठन हुआ है। ...यानी महायुति की तीनों पार्टियों के पास कैबिनेट तय करने का भरपूर वक्त है। शिवसेना शिंदे के विधायक तब तक ताज होटल में रहेंगे। ...लेकिन बड़ा सवाल कैबिनेट का नहीं CM का है कि वो कौन होगा ?