Maharashtra New CM Update: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर हलचल, आखिर शिंदे के मन में क्या है?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Dec 2024 10:59 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर बना सस्पेंस अब लगभग खत्म हो चुका है. बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस का नाम इस शीर्ष पद के लिए सबसे आगे है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सदस्य अब 5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुटे हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता अजित पवार सोमवार (3 दिसंबर) को जहां दिल्ली पहुंचे तो वहीं एकनाथ शिंदे और फडणवीस मुंबई में ही रहे. ये दोनों महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम की पुष्टि के लिए अपने-अपने दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. सीएम के नाम की आधिकारिक घोषणा बुधवार, 4 दिसंबर को होने की उम्मीद है. आइए आपको बताते हैं महाराष्ट्र के सीएम की दौड़ को लेकर नई हलचल.