Maharashtra New CM Update: महाराष्ट्र में सीएम सस्पेंस के बीच एकनाथ शिंदे की तबियत खराब | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के नाम पर से अब पर्दा उठ गया है. शनिवार (30 नवंबर) को एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा और सत्तारूढ़ महायुति के अन्य घटकों से दो उपमुख्यमंत्री होंगे. दरअसल, अजित पवार 95 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. बाबा अधव से मिलने शहर में आए थे. अधव ने हाल में संपन्न महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के कथित दुरुपयोग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. यहां अजित पवार से जब पूछा गया कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा तो उन्होंने कहा, "राज्य में बीजेपी से मुख्यमंत्री और महायुति के दो अन्य दलों से दो उप मुख्यमंत्री होंगे. संभावित रूप से शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को होगा. हमने एक मजबूत दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है."