Maharashtra News: ठाणे में डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग | ABP News |
Maharashtra News: ठाणे में डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग | ABP News | महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी तालुका के सरावली MIDC में एक फैक्ट्री में आग लग गई है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. भिवंडी-निजामपुर नगर निगम (बीएनएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के अधिकारी राजू वारलीकर ने बताया कि आग सुबह करीब तीन बजे सरावली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखाने में लगी.जानकारी के मुताबिक, सदाशिव हाइजीन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सुबह तीन बजे के करीब पहली मंजिल से आग लगी, देखते देखते पूरी कंपनी को आग ने अपने चपेट में ले लिया. अधिकारी ने बताया कि बीएनएमसी और ठाणे तथा कल्याण-डोंबिवली से दमकल दल मौके पर पहुंचे और सुबह 8.30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. अधिकारी के अनुसार आग से कारखाने में रखा कच्चा माल जलकर खाक हो गया.