Maharashtra News: आज दिल्ली दौरे पर उद्धव ठाकरे, 'INDIA' गठबंधन के नेताओं से करेंगे मुलाकात | ABP |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppUddhav Thackeray Delhi Visit: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सरगर्मी के बीच वहां के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे आज मंगलवार (6 अगस्त) को दिल्ली पहुंचेंगे. वह कल से अगले तीन दिनों तक दिल्ली में रहेंगे. बताया जा रहा है कि वह महाविकास अघाड़ी के नेताओं से भी दिल्ली दौरे के दौरान बातचीत कर सकते हैं. शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. वह मृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. उनकी एनसीपी शरद चंद्र गुट के नेता शरद पवार से भी मुलाकात करने की योजना है. इन लोगों से मुलाकात के से पहल उद्धव ठाकरे मंगलवार को रमेश चेन्निथल्ला से मुलाकात करेंगे. उनके दौरे के दौरान कई स्तरों पर सियासी चर्चाएं और बैठकें होंगी. इसके अलावा, वह महाराष्ट्र के कई सांसदों से भी मुलाकात करेंगे. शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे की यह दिल्ली यात्रा एक तरह से सियासी संवाद यात्रा है. लोकसभा चुनाव के बाद यह उनका पहला दौरा है.'