Maharashtra Political Crisis: फटाफट से देखिए देश की 80 बड़ी खबरें | Shinde vs Uddhav
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMaharashtra MLA Disqualification: महाराष्ट्र में सियासी उफान का मामला एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचने वाला है. पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने विधायकों की अयोग्यता को लेकर स्पीकर राहुल नार्वेकर के फैसले पर बुधवार (10 जनवरी) को कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट जाएगी. राहुल नार्वेकर ने उद्धव और शिंदे गुट की तरफ से दायर याचिका पर फैसला देते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना है. उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों को अयोग्य करार देने के लिए याचिका दाखिल की थी. मामले में देरी को लेकर उद्धव ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी की आखिरी तारीख तय की. वहीं एकनाथ शिंदे ने उद्धव गुट के 14 विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए याचिका दाखिल की थी. दोनों तरफ से दाखिल याचिका को स्पीकर ने खारिज कर दिया. ये फैसला उद्धव गुट के लिए खासतौर पर झटका माना जा रहा है.