Maharashtra Politics: मुंबई में आज बीजेपी की अहम बैठक, विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर होगी चर्चा
महाराष्ट्र की सियासत में इस वक्त लगातार बड़े पॉलिटिकल डेवलपमेंट हो रहे हैं...लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र के सियासी दल एक्टिव मोड में आ चुके हैं.. गहमा गहमी बढ़ती जा रही है...288 विधानसभा सीटों वाले महाराष्ट्र की सियासी तपिश हर रोज बढ़ती जा रही है. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे का आज जन्मदिन है. MNS प्रमुख का जन्म 14 June, 1968 को मुंबई में हुआ था. राज ठाकरे शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के पोते हैं और महाराष्ट्र की राजनीति में इनका बड़ा नाम है.महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे को जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है. फडणवीस की शुभकामनाएं ऐसे समय में आई है जब ये कहा जा रहा है कि मनसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अकेले लड़ सकती है. हालांकि राज ठाकरे की पार्टी ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बाहर से समर्थन दिया था. फडणवीस ने 'X' पर एक पोस्ट में लिखा, "नए भारत के निर्माण के लिए एनडीए और सशक्त महाराष्ट्र के निर्माण के लिए महायुति का समर्थन करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं." राज ठाकरे की नाराजगी की खबरों के बीच फडणवीस का इस तरफ से शुभकामनाएं देना इस ओर भी इशारा है कि बीजेपी और मनसे के बीच सबकुछ ठीक है. अब विधानसभा चुनाव में क्या होगा ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.